युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जीवन को आनंदित रखने खेलो का बडा महत्व है।

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला संपर्क व्यक्ति
स्‍थल :- Mandla
29 Jan, 2020

जिला स्तरीय आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग भोपाल के निर्दैशानुसार ,जिला प्रशासन मंड़ला के मार्गदर्शन में “”जिला स्तरीय आनंद उत्सव 2020””का आयोजन किया गया।आनंद उत्सव के शुभारंभ में सुश्री तन्वी हुड्डा आई.ए.एस.सी.ई.ओ.जिला पंचायत मंड़ला के द्वारा किया।शुभारंभ में सी.ई.ओ.ने अपने उद्बोधन में कहा कि “”जीवन को आनंदित बनाने खेलों का बड़ा महत्व है”” आनंद उत्सव में महिलाओं के द्वारा कबडडी, खो-खो,कुर्सी-दौड़,पिट्टू, डाँज बाल,जैसे स्थानीय एवं परंपरागत खेलों के साथ ही कर्मा नृत्य का आयोजन भी किया गया। जिला स्तरीय “आनंद उत्सव””में विजेताओं, उपविजेताओं, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार/प्रमाण पत्र का वितरण जिला कलेक्टर माननीय जगदीश चंद्र जटिया द्वारा किया गया।समापन कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा “”कि जीवंत सामुदायिक जीवन,नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार करता है।आनंद का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढाने के लिए समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है।आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी।महिला कबड्डी विजेता टीम में ममता लठुईया,संजुलता, दीप्ति जैन,नीलू मित्तल, अनंता कोरी,विमला तेकाम, सपना खरे,उपविजेता टीम में श्रीमती साधना सिंह, मीना श्रीवास, रश्मि सिंगौर, अंजू चंद्रौल,पुष्पा तेकाम, रूचिका वैश्य, रामप्यारी बरमैया,कुर्सी दौड़ में विजेता नीतू मित्तल, उपविजेता शिखा सोनी, पिट्ठू में विजेता रश्मि पाठक, शिखा सोनी, प्रतिभा तेकाम, सीमा परस्ते, अमीरा पंद्राम,सरोज उलाड़ी, गिरजा उइके, सीमा परस्ते, निर्मिला मरावी, पूनम यादव,आकांक्षा झारिया, मंजू कुलस्ते अमीरा पंद्राम, इंदु मरावी, वीणा। पटेल, ललिता तेकाम, प्रतिभा सिंगौर, सरस्वती भारती मिश्रा रुपाली श्रीवास,जया यादव,बरखि कुम्हरे,ललिता कुसरे ने खेलो में सहभागिता दर्ज करायी है।जिला खेलकूद विभाग एवं जन अभियान परिषि से रविंद्र ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, आकाश खत्री, प्रतीक दुबे,अनिल मेहरा, सूरज बर्मन ,शशांक मिश्रा, रामवती पटेल, सुनील साहू,शशि भूषण सिंह का विशेष सहयोग रहा।जिला स्तरीय””आनंद उत्सव””में सभी महिला प्रतिभागियों विशेष रूप से बिछिया, निवास तहसील की महिला पटवारी एवं शहरी महिलाओं को खेलकूद में सहभागिता दर्ज कराने के लिए, खैलकूद,जन अभियान परिषद के द्वारा सहयोग प्रदान करने धन्यवाद एवं आभार श्री विष्णु कुमार सिंगौर””जिला संपर्क व्यक्ति””अध्यात्म विभाग द्वारा ज्ञापित किया गया।


फोटो :-

   

वीडियो:-

Video - 1