इंदौर- कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते लोगों को खुशियों का उपहार
कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते लोगों को खुशियों का उपहार राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के आव्हान पर उपर कलेक्टर विकास नेहा मीना के निर्देशन इंदौर के आनंदको द्वारा विभिन्न स्थानों पर ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों को चिन्हित कर ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज राज्य आनंद संस्थान के आनंद क्लब कर्मभूमि युवा फाउंडेशन के आनंदकों द्वारा सांवेर और इंदौर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों मांगलिया सांवेर हतुनिया महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय इंदौर आदि स्थानों पर अपने सेवाभावी उद्देश्य को परिकल्पित करते हुए गाड़ियों में ऊनी वस्त्र एवं अन्य उपयोगी सामग्रियां लेकर दूरस्थ क्षेत्रों मैं लोगों को चिन्हित किया और ऐसे लोग जो खुले मैदानों डेरा डाले जीवन यापन कर रहे हैं,या जो उपचार हेतु एम व्हाय हॉस्पिटल परिसर में अभावग्रस्त स्थिति में पाए गए चिन्हित कर,ऐसे सभी लोगों एवम डेरों में ऊनी वस्त्र सहयोग स्वरूप भेंट किये।राज्य आनंद संस्थान के जिला कार्यक्रम समन्वयक विजय मेवाड़ा एवम प्रेरक आनंदक राकेश अग्रवाल द्वारा जिले के पंजीकृत आनंद क्लब और आनंदकों से भी अनुरोध किया की वे भी इस जनहित के कार्य मे अपनी भूमिका सुनिश्चित कर अपने स्तर पर इस कार्य को अभियान के रूप में जारी रखें।अस अभिनव कार्य मे आनंदक रवि हेकडे,बबलू चौहान,पंकज शर्मा,विमल सिंह रॉय,दिनेश रॉय,विकास अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,सोभाल राजपूत,राज चौहानअजय अग्रवाल आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1