*जीवन के महत्वपूर्ण भावों पर एएनएम ने अपने अनुभव साझा किए*
छतरपुर,खुद से मुलाकात के कार्यक्रम अल्पविराम का आवासीय शिविर नौगांव स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को शुरू हो गया. राज्य आनंद संस्थान के सत्य प्रकाश आर्य ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज सबसे अधिक आवश्यकता खुद से बातचीत करने की है जैसे-जैसे हम खुद के संपर्क में आते हैं समस्याओं के समाधान तेजी से होने लगते हैं. भोपाल से आए मास्टर ट्रेनर मुकेश करुआ छतरपुर से मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी प्रदीप सेन एवं आनंदम सहयोगी श्रीमती आशा असाटी ने पूरे दिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सत्र का संचालन किया नेकी सेवालय आनंद क्लब के अभिषेक त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग सेंटर के फैकल्टी मेंबर आरपी खरे प्रमुख रूप से उपस्थित थेशांत समय लेने के बाद एएनएम ने उनके अपने जीवन में मदद, स्वीकार्यता, शांत समय, शांति, प्यार, क्षमा याचना, दया और क्षमा कर देने के भाव की स्थिति पर अनुभव साझा किए अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें सकारात्मक और उत्साह पूर्ण जीवन का अनुभव हुआ.
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1