युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

क्या हमारे आनंद का रिमोट दूसरों के हाथों में

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
02 Jan, 2020

 छतरपुर। जिला पंचायत के ई-दक्षता केंद्र में आायेजित अल्पविराम कार्यक्रम में जीवन में आनंद क्या है और यह कब-कब घटता और बढ़ता है इस पर शांत समय लेने के बाद प्रतिभागियों ने कहा कि अच्छे संबंध आनंद को बढ़ाते हैं पर प्राय: हम सभी ने अपने आनंद का रिमोट दूसरों के हाथों में सौंप रखा है। यदि हमारे अभिभावक अभिवादन का किसी कारणवश उत्तर  सामने वाले ने नहीं दिया तो हमारा आनंद तुरंत घट जाता है। कई बार हम व्यक्तियों के प्रति कोई न कोई नकारात्मक धारणा बना लेते हैं और व्यक्ति कितना भी अच्छा हो पर अपनी धारणाओं के कारण दु:ख पाते हैं। प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वह अब अंतरात्मा की आवाज सुनने का अभ्यास करेंगे। सत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, राजस्व, वाणिज्य कर, आईटीआई, विद्युत कंपनी, नगर पालिका, जिला पंजीयन, महिला बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित थे। मास्टर ट्रेनर अध्यात्म लखन लाल असाटी ने आनंदम सहयोगी डॉ. आरबी पटेल, केएन सोमन, रामकृपाल यादव, श्रीमती आशा असाटी, श्रीमती नीलम पांडे, मंगलग्राम सहयोगी शिवनारायण पटेल, नीरज श्रीवास, शीतल श्रीवास, हीरालाल बरार, कन्हैया लाल कुशवाहा आदि के सहयोग से अल्पविराम संपन्न कराया।      


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1