संजना आनंद क्लब निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण कक्षाओं का शुभारम्भ
वर्तमान में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य हो गयी है। यह अनिवार्यता विद्यार्थियों के अध्यापन से लेकर रोजगार और जीवनयापन में सतत् उपस्थित हो रही है। कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्धता के परिपेक्ष्य में संजना आनंद क्लब ने ग्रामीण स्तर से राज्य स्तरीय मॉडल तैयार किया है जिसका प्रारम्भ हम ग्राम ककरवाया(शिवपुरी) से करने जा रहे हैं। विद्यालय परिसर में चार कमरों की एक इमारत है जिसके तीन कमरों का उपयोग विद्यालय द्वारा किया जाता है शेष एक कमरा उपयोग में नहीं है संजना आनंद क्लब इस कमरे में समुदाय की सहभागिता से कंप्यूटर लैब बना निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण सुविधा हेतु संकल्पित है, विद्यालयीन समय में इसका उपयोग विद्यालय के लिए एवं इसके उपरांत गांव के अन्य बच्चों के लिए किया जा सकेगा। यह व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क ग्रामीणजनों की सहभागिता से संजना आनंद क्लब की पूर्ण जिम्मेदारी और देखरेख में सम्पूर्ण जवाबदेही से संचालित होगी। निःस्वार्थ भाव से संचालित इस पवित्र कार्य का शुभारम्भ श्री मधुसूदन चौबे सर बाल भवन श्रद्धा बल्लभ दास जी महाराज श्री राजा अय्यर जी डीडीएम नाबार्ड शिवपुरी श्री मनोज निगम जी बीईओ शिवपुरी श्री अंगद सिंह तोमर जी बीआरसीसी शिवपुरी श्री अभय कुमार जैन डीपीएल शिवपुरी श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया जी डीपीएल राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी बाल भवन टीम समस्त ग्रामीण जन ककरवाया एवं समस्त विद्यालय परिवार का ककरवाया द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1