युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी जिले के पिछोर ब्लॉक में  ब्लॉक स्तरीय आनंदक सम्मेलन

प्रेषक का नाम :- डी पी एल, शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
02 Dec, 2019

शिवपुरी जिले के पिछोर ब्लॉक में अर्ध दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आनंदक सम्मेलन दिनांक 18 नवंबर 2019 को संपन्न हुआ-- यह सम्मेलन पिछोर के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें 75 आनंदकों ने सहभागिता की। दीप प्रज्वलन कर सामूहिक प्रार्थना के साथ दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम आरंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर श्री केशव जी मुख्य अतिथि के रूप में पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान एवं जिले की गतिविधियों का परिचय वीडियो क्लिप के माध्यम से देकर ब्लॉक स्तरीय आयोजन का उद्देश्य तथा महत्व समझाया गया। दोपहर 1:00 से 2:30 बजे तक लाइफ बैलेंस शीट (जीवन का लेखा जोखा) टूल्स के प्रश्नों द्वारा प्रतिभागियों को निजी जीवन में झांकने एवं मूल्यांकन करने का अवसर दिया गया। शांत समय के पश्चात प्रतिभागियों ने अपने जीवन में निस्वार्थ रूप से दी गई तथा ली गई मदद एवं दूसरों को दिए गए एवं दूसरों से प्राप्त किए गए दुख संबंधी स्वयं के जीवन की घटनाएं शेयर की। इसके पश्चात दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक प्रतिभागियों को स्वल्पाहार एवं चाय वितरण की गई। 3:00 बजे पुनः सत्र आरंभ हुआ इस समय आइस ब्रेकर में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को अल्पविराम का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों से पंजीयन तथा परिस्थिति विश्लेषण प्रपत्र भरवाए गए। अंत में आज के कार्यक्रम संबंधी अपने अनुभव/ विचार व्यक्त करने के लिए प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया। प्रतिभागी दिनेश कुमार अहिरवार ने व्यक्त किया कि कार्यक्रम के बाद मुझे लगा कि मैं अपने जीवन में वास्तविकता से दूर जा रहा था। कुछ गलतियां मुझे अपने में दिखाई दे रही हैं जिन्हें दूर कर अब मैं वास्तविकता में ही जिऊंगा। आशीष वर्मा जी ने कहा कि इस आनंद सम्मेलन में आते ही मैं आपके द्वारा किए गए स्वागत से आनंदित हो गया पूरे कार्यक्रम के दौरान मैं पूरे आनंद में रहा और इसे अपने साथ ले जा रहा हूं। प्रोफेसर श्री केशव जी ने कहा कि जब हम किसी की निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं तो हमें सच्चा आनंद मिलता है। कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इसे निरंतर किया जाना चाहिए। अंत में किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार- गीत पर नाचते गाते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यात्म (आनंद) विभाग की टीम के DPL- अभय कुमार,जैन प्रेम प्रकाश सिरोलिया मास्टर ट्रेनर- डॉक्टर एवं प्रोफेसर अनीता जैन, विजित जैन, आनंदम सहयोगी भारती सगर, प्रमोद रावत, जगदेव सिंह तथा नीरज शर्मा द्वारा किया गया। ।। धन्यवाद।।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1