अल्पविराम ने उन्हें क्वालिटी लाइफ जीने की प्रेरणा दी है*
टीकमगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंगलवार 26 नवंबर 2019 को राज्य आनंद संस्थान की ओर से अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान जतारा बीएमओ डॉ विजय कुमार जैन, जिला चिकित्सालय के निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ भरत घोष सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे राज्य आनंद संस्थान की ओर से हिमांशु भारत, छतरपुर के मास्टर ट्रेनर लखन लाल असाटी, प्रदीप सेन तथा आनंदम सहयोगी श्रीमती आशा असाटी द्वारा विभिन्न अनुभवों के माध्यम से अल्पविराम प्रशिक्षण संपन्न कराया शांत समय लेने के बाद डॉ जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें अब तक जो जीवन मिला था आपाधापी में दूसरों पर दोष मढते हुए कितना निकल गया पता नहीं पर आज इस ट्रेनिंग के माध्यम से उससे निकल पाया हूं उन्होंने कहा कि *अल्पविराम ने उन्हें क्वालिटी लाइफ जीने की प्रेरणा दी है* लाइफ बैलेंस शीट के सवालों पर शांत समय लेने के बाद प्रतिभागियों ने अपने निजी विचारों को सार्वजनिक करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में दूसरों से कितनी अधिक मदद मिली है किस-किस ने उन्हें दुख दिया है और किस-किस को उन्होंने दुख दिया है इन प्रश्नों पर विचार करने के बाद तो प्रशिक्षण में और भी अधिक गंभीरता छा गई लोगों ने कहा कि अब वह दूसरों से माफी मांग लेंगे और उन्हें क्षमा करने में संकोच नहीं करेंगेप्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इस तरह का भी कोई प्रशिक्षण सरकार करा सकती है डॉक्टरों ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की तुलना में मरीजों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है और मरीजों का स्वभाव भी अत्यधिक आक्रामक हो गया है जिस कारण उन्हें काम करने में अत्यधिक परेशानी होती है और उनका यह तनाव उनके घर परिवार को भी दुखी कर रहा है अल्पविराम अपनाकर खुद को और अधिक मजबूत करेंगे
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1