युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम सह आत्मपोषण -"और आनंदकों हेत रालामंडल अभ्यारण्य की सैर"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा कार्यक्रम समन्वयक अरविंद शर्मा समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
16 Nov, 2019

राज्य आनंद संस्थान आध्यात्म विभाग के सक्रिय आनंदको को अल्पविराम एवं आत्म पोषण हेतु जिले के रालामंडल अभयारण्य की सैर एवम ट्रेकिंग का कार्यक्रम हमारे द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति की सुरम्य वादियों 800 मीटर ऊंची पहाड़ी एवम अभ्यारण्य में आनंदकों ने अल्पविराम लिया एवम पेड़ पौधों से अपने मन की बात की।कार्यक्रम का उद्देश्य आनंदकों से साथ समन्वय एवम मैत्री और आपसी सौहार्द निरंतर कायम रहे सैर सपाटे के साथ साथ राज्य आनंद संस्थान पर आगामी कार्यक्रमो के आयोजन के विषय मे कार्य योजना पर चर्चा आनंदमय माहौल में की गई।चर्चा में अरविंद शर्मा,प्रशांत इंदुल्कर ,ब्रजमोहन महाजन,विजय मेवाड़ा,निर्लेष तिवारी विजय साल्विया एवम अन्य साथी थे।


फोटो :-