हर घर दिवाली
हर घर दिवाली--आज दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी द्वारा हर घर दिवाली कार्यक्रम के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम सेसईंपुरा में स्थित आदिवासी बस्ती में जाकर वहां रह रहे महिला पुरुष एवं बच्चों के साथ अंतरंग बातचीत की गई। बच्चों को मिठाई बिस्किट खिलौने एवं नए वस्त्र दिए गए जिन्हें पाकर बच्चे बेहद खुश हुए। महिलाओं को उनके लिए उपयोगी श्रृंगार सामग्री भेंट की गई इसी प्रकार पुरुषों को तौलिए उड़ाकर उनका सम्मान किया गया इस प्रकार दीपावली के अवसर पर बस्ती में खुशी एवं प्रसन्नता का वातावरण निर्मित हुआ जिसे देखकर हमें भी आत्म संतोष एवं हार्दिक प्रसन्नता हुई ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1