युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर कलेक्टर श्री मोहित बुंदस ने अनाथ बच्चों पर उड़ेला अपना प्यार - बेसहारा बच्चों को दिया सहारा 

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
24 Oct, 2019

छतरपुर जिले के भगवां ग्राम में  बुधवार  23 अक्टूबर 2019 को आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में  पहुंचे छतरपुर कलेक्टर श्री मोहित बुंदस  की संवेदनशीलता ने लोगों का दिल जीत जीत लिया शिविर में मौजूद कलेक्टर के समक्ष भगवां गांव के 3 बच्चे मूलचन्द्र आदिवासी, वंदना आदिवासी और अंजना आदिवासी पहुंचे। बच्चों ने कलेक्टर से बताया कि वे बेसहारा और अनाथ हैं। बच्चों ने बताया कि उनके पिता मोहन आदिवासी और माता सगुन आदिवासी की मृत्यु हो चुकी है। कलेक्टर श्री बुंदस तत्काल अपने वाहन से बच्चों को लेकर उनके घर पहुंचे और यहां रिश्तेदारों और पड़ोसियों से चर्चा कर जिला शिक्षा अधिकारी को तीनों भाई-बहनों की छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में बेहतर शिक्षा और छात्रावास में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मासूम बालक मूलचंद जब रोने लगा तो कलेक्टर ने उसे छाती से लगा लिया और उसके माथे को चूमा भी उन्होंने तीनों बेसहारा बच्चों को आश्वस्त किया क्यों उनकी अच्छी तरह से देखभाल होगी और उन्हें अच्छी शिक्षा भी प्राप्त हो सकेगी कलेक्टर ने फेसबुक पर यह भी लिखा “The sole meaning of life is to serve humanity.” We all enter into administration with this noble thought and when we are able to effectuate this very essence of public service it gives us a sense of contentment. I realized this feeling of serenity today when we were able to help out these 3 destitute children who had no one to look after them,take care of their education and other basic needs.  


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1