युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

असली आनंद के लिए रिश्तों और विचारों का आर्गेनिक होना जरूरी----डॉ समीरा

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
23 Oct, 2019

" जिंदगी में असली आनंद प्राप्त करने के लिए फसलों के साथ रिश्तों और विचारों को भी आर्गेनिक बनाना होगा। " उक्त विचार मध्यप्रदेश आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग की जिला प्रमुख प्रो डॉ समीरा नईम ने गैर शासकीय रूप से मध्यप्रदेश में सबसे प्रथम अभिव्यक्ति मंच के सहयोग से बागली नगर व क्षेत्र में जरूरत मंदो की सेवा के लिए संत साईं स्कूल में "आनंदम् -दुआओं का घर "के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम के पहले चरण में अभिव्यक्ति मंच के सौजन्य से आयोजित स्कूल के बच्चों की कला प्रदर्शनी का अवलोकन एस डी एम अजीत श्रीवास्तव ने किया तथा मंच को प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए बधाई दी। मंच के द्वारा कालेज प्राचार्य डॉ उमा माहेश्वरी को नेक में सफलता के लिए सम्मानित भी किया गया। मंच की ओर से डा समीरा का स्वागत संत साईं स्कूल संचालक श्रीमती रचना नागौरी व श्रीमती शाहिस्ता अली ने शाल ओढाकर किया। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी हरजीत ग्रेवाल व आनंदम् की सहयोगी श्रीमती हेमलता सक्सेना,श्री जी एन सक्सेना व दीपक पोरवाल उपस्थित रहे। मंच अध्यक्ष पं राकेश नागौरी ने स्वागत भाषण दिया तथा संरक्षक प्रवीण चौधरी ने मंच की दो दशक की यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति मंच पर वाल्देन की दुआओं का ऐसा असर है कि बागली में