युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर जिले में  चलेगा जॉय ऑफ गिविंग कैंपेन :-दीपावली के त्यौहार में खुशियों के उपहार

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा कार्यक्रम समन्वयक अरविंद शर्मा समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
17 Oct, 2019

इंदौर जिले में चलाया जॉय ऑफ गिविंग कैंपेन राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग की संकल्पना पर आधारित नेकी की दीवार आनंदम स्थल कार्यक्रम को नया स्वरूप में जरूरतमंदों तक पहुचाने के उद्देश्य से इंदौर जिले के आनंदक साथियों की मदद से शहर की गरीब बस्तियों के लोगों की दिपावली भी अच्छे से मने है और वे सब भी त्यौहार खुशियां मनाएं । इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर लोगों से अतिरिक्त सामग्री कलेक्शन के स्टाल लगाए गए हैं प्राप्त सामग्री को एक स्थान पर एकत्रित कर दीपावली के समय शहर की विभिन्न बस्तियों एवं हाट बाजारों में संग्रहित की गई सामग्री गरीब लोगों को निशुल्क वितरित की जाएगी। साथ शहर में चौराहों पर घूमते अति गरीब लोगों के लिए आनंदम स्थल संचालक श्री राधेश्याम साबू जी द्वारा राशन के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं राशन की मात्रा इतनी है जिससे 10 लोगों का खाना बन सके। कार्यक्रम का समन्वय हमारे परमार्थम आनंद क्लब के अध्यक्ष पेशे से चाटर्ड अकाउंटेंट श्री अभय जैन, आशीष जैन श्री राघेश्याम साबू जी एवं जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा के निर्देशन में उक्त अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसका क्रियान्वयन दीपावली पर लोगों को खुशियां बांटने हेतु किया जाएगा।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2