युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पशु चिकित्‍सा कार्यालय में अल्‍पविराम कार्यक्रम संपंन

प्रेषक का नाम :- श्री प्रभात कनौजे, नोडल अधिकारी, अध्‍यात्‍म विभाग नरसिंहपुर
स्‍थल :- Narsinghpur
10 Oct, 2019

अध्‍यात्‍म विभाग के द्धारा दिनांक 20/09/2019 को उपसंचालक पशु चिकित्‍सा सेवाए कार्यालय में अल्‍पविराम कार्यक्रम संपंन हुआ । जिसमे 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया आनंदम् सहयोगी श्री संजय चौबे द्धारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्री प्रभात कनौजे नोडल अधिकारी अध्‍यात्‍म विभाग द्धारा प्रकाश डाला गया। आभार प्रदर्शन उपसंचालक पशु चिि‍कित्‍सा सेवाएं द्धारा किया गया, उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त कार्यक्रम श्री आर.के. अवस्‍थी की पहल पर उनके विभाग में संपंन हुआ। श्री अवस्‍थी पूर्व में आयोजित आनंद सम्‍मेलन में भाग ले चुके है। जिससे प्रोत्‍साहित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन अपने विभाग में करवाया ।  शीघ्र ही अल्‍पविराम की कडी में द्धितीय कार्यक्रम इसी संस्‍थान में आयोजित होगा। 


फोटो :-