पशु चिकित्सा कार्यालय में अल्पविराम कार्यक्रम संपंन
अध्यात्म विभाग के द्धारा दिनांक 20/09/2019 को उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाए कार्यालय में अल्पविराम कार्यक्रम संपंन हुआ । जिसमे 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया आनंदम् सहयोगी श्री संजय चौबे द्धारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्री प्रभात कनौजे नोडल अधिकारी अध्यात्म विभाग द्धारा प्रकाश डाला गया। आभार प्रदर्शन उपसंचालक पशु चििकित्सा सेवाएं द्धारा किया गया, उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम श्री आर.के. अवस्थी की पहल पर उनके विभाग में संपंन हुआ। श्री अवस्थी पूर्व में आयोजित आनंद सम्मेलन में भाग ले चुके है। जिससे प्रोत्साहित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन अपने विभाग में करवाया । शीघ्र ही अल्पविराम की कडी में द्धितीय कार्यक्रम इसी संस्थान में आयोजित होगा।
फोटो :-