युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 रोज अल्पविराम लेने से आनंद बढ़ेगा: एसपी श्री तिलक सिंह

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
08 Oct, 2019

अध्यात्म विभाग द्वारा पुलिस अधिकारियों के लिए संपन्न कराए गए अल्पविराम सत्र को संबोधित करते हुए एसपी श्री तिलक सिंह ने कहा कि हम सभी में कोई न कोई बुराई छिपी होती है और हम सबसे मिलकर समाज बना है। पर यदि हम रोज अल्पविराम लेंगे तो बुराईयों की पहचान होगी और उनसे छुटकारा मिलेगा जिससे हमारा तथा समाज दोनों का आनंद भी बढ़ेगा। एडिशनल एसपी श्री जयराज कुबेर ने कहा कि खुद को जानने समझने के लिए अल्पविराम कारगर कार्यक्रम है।  मास्टर ट्रेनर प्रदीप सेन ने फ्रीडम गिलास के माध्यम से बताया कि अपराध की दुनिया से समाज कल्याण की दुनिया तक का उनका सफर कैसे तय हुआ।पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के समस्त डिप्टी एसपी और थाना प्रभारियों के लिए आयोजित अल्पविराम सत्र में एसपी ने कहा कि अल्पविराम नियमित रूप से लिया जाना चाहिए और वह इसके लिए प्रयास भी करेंगे। अंदर के बोझ को समझाने के लिए सिर पर किताब रखकर प्रोवेशनरी डीएसपी श्री शर्मा औरश्री उदय बागरी के बीच 30 सेकेण्ड की दौड़ प्रतिस्पर्धा भी कराई गई। पुलिस अधिकारियों को समूहों में आवासीय अल्पविराम प्रशिक्षण देने पर भी विचार किया जाएगा। बड़ामलहरा एसडीओपी श्री राजाराम साहू ने कहा कि वह बड़ामलहरा अनुविभाग के पुलिस बल को अल्पविराम से शीघ्र परिचित कराएंगे। लखनलाल असाटी ने मध्यप्रदेश शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा संचालित अल्पविराम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खुद के संपर्क में आने से व्यक्ति में सुधार होता है जिससे उसे, उसके परिवार तथा समाज को नई दिशा मिलती है।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1