श्योपुर जिले में पटवारियों के बीच आयोजित हुआ अल्प विराम
श्योपुर आध्यात्म विभाग द्वारा संचालित राज्य आनंद संस्थान द्वारा पटवारियों के बीच अल्पविराम का परिचय कार्यक्रम वीर सावरकर स्टेडियम पर अनुविभागीय अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय की निगरानी में आयोजित हुआ जिसमें 34 पटवारी शामिल हुए जिसमे श्योपुर जिले के मास्टर ट्रेनर राजा खान द्वारा राज्य आनन्द संस्थान का परिचय करवाया गया और फिर आनन्द की ओर टूल से शुरुआत करते हुए अल्प विराम से भी परिचित किया अल्प विराम लोगो के जीवन मे कैसे बदलाव लाता ह उन्होंने बताया कि मेरे अंदर जलन की भावना किस तरह से भर गई थी यह केवल में ही जानता हूं मेने अल्प विराम के माध्यम से उसे पहचाना ओर दूर किया आप भी आपके अंदर छुपी उन बुराइयों पर आप शान्त समय लीजिए जो आपके आनंद में रुकावट बनकर बैठा है और उसे अल्प विराम से दूर करने की पहल करे मास्टर ट्रेनर राजा खान ने उन्हें अपने फ्रीडम ग्लास के बारे में भी बताया कि मेरे जीवन के ग्लास क्या क्या है मेरे जीवन के ग्लास में कितनी बुराइयां छिपी उनके बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने अल्प विराम के माध्यम से कैसे खुद के जीवन मे बदलाव लाये उन पर भी शांत लीजिए ओर अपने जीवन के ग्लास में क्या क्या ह उंसके बारे में अपनी अंर्तआत्मा से जुड़ कर स्वयं से एक मुलाकात कीजिये और फिर सभी पटवारियों ने शांत समय लिया ओर अपनी शयरिंग भी की
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1