युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

विश्व आत्महत्या  निषेध सप्ताह  पर एक संगोष्ठी

प्रेषक का नाम :- district programme leader अभय जैन
स्‍थल :- Shivpuri
14 Sep, 2019

*अध्यात्म विभाग शिवपुरी के द्वारा* दिनांक 14-9-2019 को महिला बाल विकास वन स्टॉप सेंटर में 12 बजें से 1:30 तक भिंड से ट्रेनिंग लेने आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला बाल विकास अधिकारीयों के समक्ष विश्व आत्महत्या निषेध विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें डीपीएल अभय जैन तथा प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने उक्त विषय पर अपने विचार प्रकट किए । प्रेम प्रकाश सिरोलिया जी ने अपने पारिवारिक बिगड़ती परिस्थिति को सुधारते हुए अपने घर के एक सदस्य को डिप्रेशन से दूर रहने में सहयोग किया एवं अभय जैन  ने आनंद  की मूल आत्मा अल्पविराम पर जोर डालते हुए कैसे इसको मार्ग बनाकर डिफरेशन तथा बिगड़ती चीजों से कैसे स्वयं को संरक्षण प्रदान कर सकते हैं। जिससे प्रभावित होकर बढ़-चढ़कर अधिकांश महिलायों ने भी विषय पर चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने 7 साल के बेटें को जो कि डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने वाला था उससे बातचीत करके उसे डिप्रेशन से मुक्त किया और बचाया। 

दूसरी महिला कर्मचारी ने बताया कि वह किस प्रकार अपने पति की मृत्यु के पश्चात डिफरेशन में जा रही बच्ची को समझा कर एवं खुद को संभाल कर उसको आत्महत्या करने से रोका। तथा सक्रिय आनंदक नीरज शर्मा ने बताया डिप्रेशन का कोई कारण नहीं होता है डिप्रेशन माता पिता के बीच का झगड़े का असर भी बच्चो पर देखने को मिलता है तथा आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी ने एक प्रयोग के माध्यम से बताया बात कुछ भी नहीं है लेकिन हम अपने ऊपर इतना ले लेते हैं जिसका सामने वाले पर कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन हम अंदर ही अंदर अपने को कष्ट पहुंचाते हैं।


फोटो :-