आनंद सभा का आयोजन
*राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग* के द्वारा दिनांक 07-09-19 शनिवार को Government ITI शिवपुरी में मास्टर ट्रेनर अभय जैन तथा प्रेमप्रकाश सिरोलिया जी के द्वारा 140 के लगभग बच्चों के बीच में आंनद सभा कार्यक्रम किया जिसमें सर्वप्रथम बच्चों को आनंद विभाग का परिचय वीडियो के माध्यम से दिया। जिसके बाद स्टूडेंट को कार्यक्रम की ओर आकर्षित करते हुए मास्टर ट्रेनर श्री अभय जैन जी ने ताली बजाने की एक्टिविटी कराते हुए स्पष्ट किया कि हमारी क्षमताओं काा हम कम आंकलन करते हैं पर अगर हम निश्चित कर ले तो हम क्षमता से भी अधिक कार्य कर सकते हैं।
कार्यक्रम से बच्चे एवं टीचर स्टाफ बहुत प्रभावित हुए। मास्टर ट्रेनार श्री प्रेमप्रकाश सिरोलिया जी ने स्टूडेंट के ग्रुप में से ही 2 बच्चों की के माध्यम से 9 और 6 आंक की सहायता से हमारे बीच के दोंनो तरफ के दृष्टिकोण को दर्शाया जिसमें 9 और 6 एक्टिविटी का उदाहरण देते हुए बताया हम दोनों ही अपनी जगह सही है पर हमारा दृष्टिकोण अलग होता है।आइये बाँट ले हम बहारों को गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया किया।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ कर हाथ उठाकर हां/ ना कहने की गतिविधि कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
फोटो :-