जिला पंचायत श्योपुर कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ अल्प विराम कार्यक्रम
जिला पंचायत कार्यालय श्योपुर में आयोजित हुआ अल्प विराम कार्यक्रम ! जिला पंचायत सभागार में स्वच्छता ग्राहियों(पंचायत प्रेरको) के बीच अल्प विराम कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें जिला समन्यवक श्री गौरीशंकर डोगरे ब्लॉक समन्यक श्री दीपक गंगवाल के साथ 24 स्वछता ग्राही(पंचायत प्रेरके) शामिल हुए जिसमे राज्य आनन्द संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान ने सभी उपस्थित सदस्यो को अल्प विराम का महत्व समझाया
आनन्द की ओर से शुरुआत करके फ्रीडम ग्लास टूल के बारे में उनको बताया उनसे बोला कि आप बाहर के सफाई तो करते ही है विराम वो ह जो हमारे अंदर की सफाई करता ह आप सब स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहे हो कभी हमारी अंतरात्मा की आवाज सुनकर हमारे अंदर का कचरा कैसे साफ हो इसके लिए अल्प विराम कीजिए मेने मेरे जीवन का ग्लास (फ्रीडम ग्लास) से जो बदलाव मेरे जीवन मे आये ह उनको उंसके बीच शेयर किया और मेरे अंदर व्यापत बुराइयों से कैसे छुटकारा पाया ह उसका अहसाह भी उनको कराया मेरे अंदर जो परिवर्तन आया ह उससे मेरे जीवन आनन्द बड़ा ह ओर आप भी महसूस कीजिये कि मेरे जीवन के ग्लास में क्या क्या ह उपस्थित सभी प्रतिभगियों ने 15 मिनट का शांत समय लिया और अपनी अपनी शेयरिंग भी की ओर साथ ही उनको जीवन के 12 सार्थक कदम प्रपत्र ओर अल्प विराम परिचय प्रपत्र भी बाटे ओर उन पर अम्ल कर जीवन अपने जीवन मे उतारे
फोटो :-