युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

18वीं बटालियन में पांच दिवसीय अल्पविराम  सत्र संपन्न

प्रेषक का नाम :- abhay jain DPL Shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
26 Aug, 2019

दिनांक 24 अगस्त 2019 को शिवपुरी में SAF की 18वीं बटालियन में पांच दिवसीय अल्पविराम  सत्र संपन्न हुआ। इस सत्र में DPL प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने "नई दिशा" नामक नवनिर्मित टूल्स का प्रयोग किया। इसके अंतर्गत अपने दैनिक जीवन में दूसरों के प्रति मेरे द्वारा निर्मित किए गए नकारात्मक सोच तथा उससे उत्पन्न होने वाले विवाद/ झगड़ों के उदाहरण प्रतिभागियों को बताए गए साथ ही मैंने कैसे दूसरों के पक्ष को समझकर अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मक करके इनसे मुक्ति प्राप्त की यह भी बताया गया ‌।

शांत समय में प्रतिभागियों को उक्त विषय पर चिंतन कर अपने दैनिक जीवन में हो रहे इस प्रकार के विवादों का लेखन करने का आग्रह किया गया। प्रतिभागियों ने लेखन कर शेयरिंग की । आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी ने प्रतिभागियों के मध्य बैलून फोड़ने वाली गतिविधि कराई तथा इसके माध्यम से संदेश दिया कि कैसे हम बिना सोचे समझे भीड़ का अनुसरण करके दूसरों का अहित कर देते हैं , इससे बचना चाहिए। अंत में प्रतिभागियों से 5 दिन किए गए अल्पविराम का मौखिक फीडबैक लिया गया। सभी ने कार्यक्रमों को सराहा तथा पुनः अल्पविराम आयोजन का आग्रह किया।         


फोटो :-