• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम का असर:स्कूल के सामने अब नहीं खेलेंगे ताश

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
26 Aug, 2019

 मंगल ग्राम बगौता के सुल्लेरन पुरवा में गुरुवार को शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं उसके सामने चौपाल पर अल्पविराम मास्टर ट्रेनर आनंद लखन लाल असाटी, मंगल ग्राम सहयोगी एवं पंचायत सचिव शिव नारायण पटेल तथा मिजाजी लाल कुशवाहा ने संपन्न कराया।  स्कूल के ठीक सामने नीम के वृक्ष के नीचे चबूतरे पर ताश खेलने वाले ग्रामीणों के बीच शांत समय लेकर उनसे पूछा गया कि स्कूल के ठीक सामने इस तरह का ताश खेलना बच्चों पर क्या प्रभाव डालेगा।  शांत समय लेने के बाद ताश खेलने वाले कुछ ग्रामीणों ने स्वीकार किया कि यह बच्चों की लिए ठीक नहीं है और अब आज से यहां ताश नहीं खेला जाएगा । ग्रामीणों के साथ कुछ आइस ब्रेकिंग एक्टिविटी की गई और फिर शांत समय लेकर एक युवा मनोज अहिरवार से पूछा गया उसे गांव में सबसे अच्छा और सबसे खराब क्या लगता है तो उसने कहा लोगों का ताश खेलना उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं है । प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ अल्पविराम किया गया। उन्हें शांत समय देकर पूछा गया कि वह अपने मां बाप की किस तरह से मदद करते हैं पिछले एक माह में उनके अपने भाई-बहनों में किस से झगड़ा हुआ है तो छोटे-छोटे बच्चों ने जबरदस्त अनुभव साझा किए।  उन्होंने बताया कि वह मम्मी के साथ पानी भरने में, झाड़ू लगाने में मदद करते हैं, प्राय सभी लड़कियां अपनी मम्मी की मदद कर रही हैं पर लड़कों में गिने-चुने लड़के ही थे जो अपनी मम्मी का हाथ बंटाते हो।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1