18 बटालियन विशेष सशस्त्र बल में होंगे अल्पविराम के 5 सत्र
आज 19 अगस्त 2019 से शिवपुरी में ग्वालियर रोड स्थित SAF की 18वीं बटालियन में पांच दिवसीय अल्पविराम सत्र का आरंभ हुआ ।आज प्रथम दिवस -हम को मन की शक्ति देना प्रार्थना के साथ परिचय सत्र प्रारंभ किया गया जिसमें शिवपुरी आनंदम टीम के डीपीएल- श्री अभय जैन प्रेम प्रकाश सिरोलिया, मास्टर ट्रेनर- डॉक्टर एवं प्रोफेसर अनिता जैन,विजित जैन, आनंदम सहयोगी - प्रमोद रावत, विनय श्रीवास्तव, प्रीति तिवारी, भारती सागर ने अपना परिचय दिया। इसके पश्चात वीडियो प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान तथा इसकी गतिविधियों से श्री अभय जैन द्वारा परिचित कराया गया। साथ ही प्रोफ़ेसर अनिता जैन द्वारा प्रतिभागियों को अल्पविराम से परिचित कराया गया। प्रतिभागियों से उनके नाम के साथ एक ऐसी बात जिसे उनके साथी भी नहीं जानते हैं बता कर अपना परिचय देने को कहा गया और उनसे परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को- इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल गीत का वीडियो दिखा कर इस गीत में छिपे विशेष संदेश को प्रतिभागियों से जाना गया। कार्यक्रम में 32 प्रतिभागियों नेे हिस्सेदारी की।
फोटो :-