युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

  छतरपुर के   कुशनगर नगर में आयोजित हुआ जिला आनंदक सम्मेलन

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
14 Aug, 2019

 छतरपुर। लवकुश नगर जनपद के सभाकक्ष में गुरुवार को जिला आनंदक सम्मेलन आयोजित किया गया। राज्य आनंद संस्थान भोपाल से  प्रदीप महतों, मास्टर ट्रेनर अध्यात्म लखनलाल असाटी, आनंदम सहयोगी डॉ. आरबी पटेल, केएन सोमन, मंगल ग्राम सहयोगी कृष्णपाल सिंह रवि परिहार, राजेंद्र सिंह एवं नीरज कुमार श्रीवास के द्वारा सत्र का सम्मिलित संचालन किया गया। सभी ने अल्पविराम के माध्यम से अपने जीवन में आए व्यक्तिगत बदलावों को साझा किया। प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि अल्पविराम के माध्यम से किस तरह उन्होंने खुद से मुलाकात की और जब उनका खुद से संपर्क हुआ तो उनमें कौन-कौन से सुधार हुए। जिससे उन्हें और उनके परिवार को नई दिशा प्राप्त हुई। जिला आनंदक सम्मेलन में लवकुशनगर जनपद क्षेत्र के पंजीकृत आनंदकों ने हिस्सा लिया व्यक्ति के जीवन में आनंद क्या है और यह कैसे घटता और बढ़ता है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया गया तथा आनंदम सहयोगी के रूप में जुडऩे के लिए उनसे आवाहन भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ सिकंदर खान एवं लिपिक अरुण सक्सेना ने सराहनीय योगदान किया।      


फोटो :-