• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद

प्रेषक का नाम :- Harish Kumar Awasthi
स्‍थल :- Tikamgarh
05 May, 2017

14 एवं 16.01.17 को ग्राम पंचायत क्लस्टर मुख्यालय बम्हौरी अब्दा में आनंद महोत्सव मनाया गया जिसमें देवराहा, टांनगा एवं बम्हौरी अब्दा तीन पंचायते शामिल हुई। आयोजन के द्वितीय दिवस खरगापुर विधायक श्रीमती चन्दा सुरेन्द्र सिंह गौर मुख्य अतिथि रही एवं सूरवीर महाराणा प्रताप जनसेवा संगठन जतारा की अध्यक्षता श्रीमती गीता सिंह भी उपस्थित रही। शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सीनियर वर्ग में वालीवाॅल का मुकावला हुआ, जिसमें प्रथम बम्हौरी अब्दा पंचायत रही। द्वितीय प्रतियोगिता के रूप में बालिकाओ की खो-खो प्रतियोगिता हुई, जिसमें देवराहा पंचायत प्रथम स्थान पर एवं टांनगा द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मुख्य अतिथि की उपस्थिति में रस्साकसी प्रतियोगिता थी, जिसमें प्रथम स्थान ग्राम बम्हौरीअब्दा के नागरिकों ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा सीनियर, जूनियर बालक बालिकाओं को साइकिल रेस, दौड, बोरा रेस आदि खेलों के भी 30 प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किए। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बम्हौरी अब्दा प्रथम पर द्वितीय पर टांनगा एवं तृतीय पर देवराहा पंचायत रही। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उपस्थित रही एवं सभी ने आनंद लिया।


फोटो :-