श्रीराम नाम मंडल सीनियर सिटीजन आनंद क्लब ने 17 वर्ष पूरे होने पर लिया अल्पविराम
श्रीराम नाम मंडल सीनियर सिटीजन आनंद क्लब के 17 वर्ष पूरे होने पर रविवार को रविशंकर पार्क में अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न हुआ, क्लब अध्यक्ष रिटायर्ड परियोजना अधिकारी सुभाष अग्रवाल की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर आनंद लखनलाल असाटी ने सत्र का संचालन किया। महाराष्ट्र के पंचगनी से आए वॉलिंटियर किरण कलंबे ने फ्रीडम गिलास के माध्यम से अपने खुद के परिवर्तन की कहानी सुनाई छतरपुर जिले के मंगल ग्राम सहयोगी कुलदीप सिंह, विशाल श्रीवास, कन्हैया कुशवाहा, रवि परिहार, गणेश विश्वकर्मा, शिव नारायण पटेल ने भी अल्पविराम के माध्यम से उन में आए परिवर्तन को साझा किया। महाराष्ट्र के ग्राम जरेवाड़ी से किशोर करंजकर, अखेंगनी से विलास गावड़े, विवर से मयूर पारटे, राजपुरेवाडी से संजय बिरामने, ग्रामपरी से धनंजय आंब्राले,गणेश पुजारी,विशाल बगाड़े, सागर भिलारे, अशोक मोरे एवं मोरेश्वर पारटे ने भी अपने अनुभव साझा किए। रिश्ते बड़े झगड़ों से नहीं छोटी-छोटी बातों से बनते और बिगड़ते हैं अल्पविराम के माध्यम से बताया गया कि रिश्ते बड़े-बड़े झगड़ों से नहीं अपितु छोटी-छोटी बातों से बनते और बिगड़ते हैं किसी को क्षमा कर देना, किसी से माफी मांग लेने से दिल का बोझ कम होता है। क्लब के सदस्यों ने जब शांत समय लिया और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी तो बिजली विभाग के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री जेपी भट्ट ने कहा कि उन्हें अनुभव हुआ है कि उनका व्यवहार घर के बाहर तो बहुत मधुर और स्नेह पूर्ण है पर घर के अंदर वह उतने उदार नहीं हैं अब परिवार के सदस्यों के साथ भी वह मधुरता पूर्ण व्यवहार करेंगे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1