जिले में हुए आनंद उत्सवों के रंगारंग कार्यक्रमों की एक बानगी पृथ्वीपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नैगुंवा में दिखाई दी। 20 जनवरी 2017 की ठंडक को आनंद उत्सवों को गर्माहट में बदल दिया। शासकीय शास्त्री उमावि. नैगुवां में आयोजित लोक कल्याण शिविर और आनंद उत्सव में माननीय् श्री अनिल जैन विधायक निवाड़ी, पृथ्वीपुर विधायक प्रतिनिधि श्री अनुराग नायक रामजी सहित कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी श्री व्ही.क.े पाण्डेय जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्री अखलेश उपाध्याय सहित जिले के सभी विभाग प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रांगण में नैगुवां के ही नही बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में आये नागरिकगण उपस्थित थे इस अवसर पर विधायक ने खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने भी खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होने नैगुंवा को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किये जाने पर ग्रामवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम में लोक कल्याण अंतर्गत सैकड़ों हितग्राहियों को लाभांवित कर उनके जीवन में आनंद की लहर उत्पन्न की गई। वही आनंद उत्सव के अंतर्गत कबड्डी, वाॅली बाॅल, मौनिया नृत्य और लोक गीतों के गायन वादन से उपस्थित जन समुदाय का मन मयूर भी आनंद से नृत्य करने लगा। आनंदम् गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं एवं लोक गायकों को जिला स्तरीय भारत पर्व में आमंत्रित कर उन्हे उत्साहित किया गया इससे उन सब के चेहरे आनंद से खिल उठे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सभी तहसील मुख्यालयांें पर आनंदम् स्थल बनाये जाने की घोषणा की।
फोटो :-