भोपाल आनंदक सम्मेलन का फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित किया गया
भोपाल आनंदक सम्मेलन के फॉलोअप के तहत सम्मेलन के प्रतिभागी आनन्दको का मिलन एवं कार्ययोजना क्रियान्वयन रुपरेखा कार्यक्रम दिनांक 13 जुलाई 2019 को एम.पी. नगर भोपाल में आयोजित किया गया ! इस फ़ॉलोअप आनंद गेट टुगेदर कार्यक्रम में भोपाल के सक्रिय आनन्दको ने भाग लेकर आपने विचार रखे ! राज्य आनंद संस्थान की और से भोपाल जिले के आनंदम सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने भाग लेकर आनंद की गतिविधियों को भोपाल जिले के किस प्रकार बड़ा सकते है के बारे में अपने विचार कार्यक्रम में रखे ! भोपाल आनंद सम्मेलन में कई वरिष्ठ एवं अनुभवी आनन्दको ने भाग लिया था और भोपाल में आनंद संस्थान के साथ मिलकर काम करने को उत्साहित थे ! यहाँ आनंद सम्मेलन के इस फ़ॉलोअप आनंद गेट टुगेदर कार्यक्रम में भी प्रतिभागी आनन्दको ने भाग लेकर आपने विचार साझा किये अभी उनके द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यो को जानकारी अपने परिचय सत्र में प्रदान कर आनंद और ख़ुशी के बारे में अपने अपने दृश्टिकोण से सभी को अवगत कराया गया ! इस दौरान ईशा फाउंडेशन भोपाल ब्रांच के समन्वयक द्वारा आनंद के लिए ध्यान और अपने आप से जुड़ने के लिए ईशा ध्यान कराकर शांति की अद्भुत अनुभूति सभी सदस्यों को कराई ! कार्यक्रम में भोपाल के समाजसेवी, एन जी ओ संचालक, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, व्यवसाई, बिल्डर्स, मोटीवेटर्स और आनन्दको ने प्रतिभागिता की ! इस दौरान रोचक खेलो का आयोजन भी रखा गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया ! फॉलोअप कार्यक्रम सभी आनन्दको ने मिलकर आयोजित किया गया जिसमे नास्ता एवं भोजन की व्वयवस्था भी की गई ! इस प्रकार राज्य आनंद संस्थान का यह जीरो बजट फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित हुआ ! सभी आनन्दको ने उत्साह से परिपूर्ण इस आनंद सम्मेलन के फ़ॉलोअप आनंद गेट टुगेदर कार्यक्रम का आनंद लिया !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1