युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सर्किल जेल शिवपुरी में आनंद शिविर संपन्न

प्रेषक का नाम :- अभय कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
10 Jul, 2019

 मध्यप्रदेश शासन अध्यात्म विभाग अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान के शिवपुरी आनंद संस्थान द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में सजायाफ्ता बंदियों के लिए 50- 50 के 3 समूह में अल्पविराम कार्यक्रम दिनांक 7 जुलाई से 10 जुलाई 2019 तक आयोजित किया गया।     150 बंदियों के बीच संपन्न हुए इन शिविरों में महिला वार्ड की महिला बंदियों के बीच कुमारी प्रीति तिवारी एवं भारती के द्वारा अलग-अलग अल्पविराम के सत्र कराए गए।  पुरुष वार्ड में प्रेम प्रकाश सिरोलिया नीरज जी एवं अभय जैन के द्वारा संयुक्त रूप से अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिदिन राज्‍य आनंद संस्‍थान की टीम के द्वारा प्रतिभागियों के बीच स्वल्पाहार वितरित किया गया। महिला बंदियों के बीच छोटे छोटे नन्हे बच्चों को खिलौने भी वितरित किए गए।


फोटो :-