युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कुछ देना सीखे

प्रेषक का नाम :- अभय कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
09 Jul, 2019

शिवपुरी जिले में अल्पविराम की गतिविधियां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर संचालित हैं। इसी क्रम में जिला जेल शिवपुरी में भी अब तक कई बार अल्पविराम के सेशन लिए जा चुके हैं नई बात यह है कि अब जिला जेल नए भवन में पहुंचकर सर्किल जेल बन चुका है ।अध्यात्म (आनंद) विभाग की टीम यहां अल्पविराम कराने के लिए स्थाई साधन साउंड सिस्टम इत्यादि चाहती थी इसके लिए जेलर साहब से अनुरोध किया गया किंतु उन्होंने साधन जुटा पाने में असमर्थता व्यक्त की तब आनंदम टीम शिवपुरी ने एक नया प्रयोग किया। व्हाट्सएप ग्रुप पर इस समस्या के हल के लिए कुछ धनराशि की मांग की गई इसमें सहयोग के लिए --हिमांशु जी प्रदीप जी अभय जी प्रेम प्रकाश एके शर्मा विजित जी अनीता जी प्रमोद जी अंजना जी एवं प्रीति तिवारी ने पहल की। परिणाम स्वरूप दो माइक यूएसबी तथा एफएम से युक्त एक उपयोगी साउंड सिस्टम क्रय कर लिया गया साथ ही एक ढोलक दो मंजीरे तथा खंजरी भी क्रय कर ली गई यह समस्त सामग्री दिनांक 7 जुलाई 19 को आनंदम टीम शिवपुरी द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी को भेंट स्वरूप सौंप दी गई। इसके साथ ही आज दिनांक 8 जुलाई 2019 से जेल में नियमित अल्पविराम आरंभ कर दिया गया है। सामग्री की लागत एकत्रित धन से अधिक हो गई है यह भी सहयोग से पूर्ण हो जाएगी ऐसी आशा है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2