जिला स्तरीय आनंदक सम्मेलन प्रारंभ
मध्यप्रदेश शासन के अध्यात्म विभाग अंतर्गत कार्यरत राज्य आनंद संस्थान के पंजीकृत आनंदकों का जिला स्तरीय सम्मेलन प्रारंभ हो गया है । इंदौर संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों का पहला सम्मेलन दिनांक 19 जून 2019 को खण्डवा तथा दूसरा सम्मेलन दिनांक 22 जून 2019 को खरगौन में किया गया । इसी प्रकार दिनांक 24 जून 2019 को विदिशा, मुरैना तथा रीवा में, 25 जून 2019 को शिवपूरी व रायसेन , 26 जून 2019 को अशोक नगर व भोपाल, 27 जून 2019 को अलीराजपुर, देवास, ग्वालियर, सतना तथा सिहोर इसी प्रकार अन्य जिलो के भी आनंदक सम्मेलन की तिथियां निर्धारित है । राज्य आनंद संस्थान के साथ जुड़कर बगैर किसी लाभ की प्रत्याशा में आनंद के प्रसार में लगे इन आनदंको के साथ प्रदेश के हर जिले में सीधी चर्चा के लिए ये सम्मेलन किए जा रहें है । इस सम्मेलन के दौरान आनंदकों को राज्य आनंद संस्थान के कार्यक्रम एवं गतिविधियों से परिचित कराया जावेगा, जिससे वे स्थानीय स्तर पर इन कार्यक्रमों में अपनी भूमिका दे सकें।इसी प्रकार आनंदकों को अल्प विराम का अभ्यास भी कराया जावेगा जो उन्हें अपनी अर्न्तरात्मा की आवाज को सुनने तथा उसके अनुरूप आनंदमयी जीवन शैली को अपनाने में मदद करेगा । जिले के आनंदक, सम्मेलन के दौरान ही अपने जिले में आनंद के प्रसार हेतु सामुहिक कार्ययोजना एवं रणनीति तैयार करेंगे ।
फोटो :-