अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के साथ हास्य और आनंद की बौछार...
संस्था अग्रसेन सेवा एवम राज्य आनंद संस्थान इंदौर द्वारा स्कीम नम्बर १४० पिपलियाहाना क्षैत्र के रहवासी संघों हेतु योग दिवस कार्यक्रम दि. २१ जून शुक्रवार को, प्रात: ६.३० बजे , १४० स्कीम गार्डन के पास कराया गया ।
कार्यक्रम के दौरान राज्य आनंद संस्थान के श्री विजय मेवाड़ा द्वारा संस्थान का परिचय देते हुए,राज्य आनंद संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम जैसे आनंद उत्सव,आनंदम स्थल,अल्पविराम,आनंदसभा,आनंद शिविर आदि की संकल्पना और उद्देश्य स्पष्ट करते हुए अल्पविराम का अभ्यास कराया गया 5 मिनिट का अल्पविराम देते हुए जीवन मे आज तक आपकी किन किन लोगों ने मदद की? एवम आज तक आपने किन किन लोगों की मदद की प्रश्न देकर सभी ने चिंतन किया,आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा ने अल्पविराम क्रिया से अपने जीवन मे आये बदलाव को साझा करते हुए अल्पविराम को अंतर्मन का आईना कहा, जिस तरह हम अपना भौतिक स्वरूप दर्पण में देखते हैं उसे सँवारने या अच्छा दिखाने के लिए लाखों जतन करते हैं उसी प्रकार अल्पविराम के अभ्यास से हमें हमारे अंदर व्याप्त, बुराइयां,द्वेष,अहंकार जैसी आंतरिक बुराइयों के आभास होता है हमारा अंतरात्मा से साक्षात्कार होता है,और जैसे जैसे हम अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने का प्रयास करते हैं,अंतरात्मा के निर्देशों का अनुकरण करते हैं, हमारा जीवन खुशी और आनंद की ओर अग्रसर होने लगता है।
राज्य आनद संस्थान इंदौर की ओर से विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी एवम आनंदक विजय साल्विया ने सभी सहभागियों से राज्य आनंद संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो से अपनी स्वेच्छा एवम रुचि अनुसार सहभागिता करने की अपील की।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1