• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

भोपाल जिला आनंद सम्मेलन 2019 की तैयारी हेतु प्रथम बैठक 02 जून 2019 को आयोजन

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक - भोपाल के आनंद सहयोगी
स्‍थल :- Bhopal
15 Jun, 2019

जिला आनंद सम्मेलन 2019 भोपाल के तैयारी रुपरेखा एवं टीम निर्धारण के परिपेक्ष्य में दिनांक 02 जून 2019 दोपहर 3:00 बजे को राज्य आनंद संस्थान पर भोपाल जिले आनंदम सहयोगियों की बैठक के आयोजन की गई ! जिसमे भोपाल आनंद सम्मेलन की तैयारी हेतु 23 कार्यो को चिन्हित कर तैयारी हेतु कार्यवार 23 आनंदक सहयोगियों टीम बनाई गई ! जिला आनंद सम्मेलन 2019 भोपाल आनंदम सहयोगी आयोजन टीम इस प्रकार है :- श्री संजय श्रीवास्तव -संभागीय समन्वयक, श्री मुकेश बिले –सदस्य, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी –सदस्य,  सुश्री सोनम जैन –सदस्य,श्री विनोद धाकड़ –सदस्य, सुश्री चित्रा अरोरा –सदस्य, श्री संजय अग्रवाल –सदस्य, श्री शशांक शर्मा –सदस्य, सुश्री योगिता कुमारी –सदस्य, श्री एस डी खरे –सदस्य, सुश्री अंजना श्रीवास्तव –सदस्य, श्रीमती कुशुम पारासर -सदस्य बैठक में उपस्थित सभी आनंदक का धन्यवाद एवं आभार के बाद बैठक समाप्त हुई ! आगामी तैयारी बैठक दिनांक 08 जुन 2019 शनिवार को आयोजित करने की सहमति फाईनल हुई !


फोटो :-