• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्‍सव के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले जिलें

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
14 Jun, 2019

राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा प्रतिवर्ष जनवरी माह में मकर संक्रान्‍ती से दो सप्‍ताह का आनदं उत्सव आयोजित किया जाता है। यह आयोजन पंचायतराज विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश के हर जिले के ग्राम पंचायतों में मनाया जाता है। इस वर्ष आनंद उत्‍सव के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले जिलों को प्रमाण-पत्र दिए जाने की बात की गई थी। आनंद उत्‍सव के दौरान आयोजित खेल-कूद एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं उनकी संस्‍थान की वेबसाइट पर रिर्पोटिंग के आधार पर प्रदेश के उत्‍कृष्‍ट पांच जिलों यथा

1. श्‍योपुर

2. सतना

3. मूरैना

4. भोपाल

5. डिण्‍डोरी

को प्रणाम-पत्र दिया जा रहा है। संस्‍थान के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल ने 11 जून, 2019 को सभी जिलों के साथ हुए वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के दौरान इसकी घोषणा की एवं उत्‍सव में सक्रियता से भागीदारी करने वाले सभी आनंदकों और चयनीत जिलों को बधाई दी।