पालीटेक्निक कांलेज के सभा कक्षा में गुरुबार को आनन्द उत्सव का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा 1इस दौरान हरदा,खिरकिया और टिमरनी के 6 कलस्टरो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई 1 कार्यक्रम का शुभारभ विधायक डॉ आर के दोगने ने किया 1नोडल अधिकारी डॉ आर एस तिवारी ने वताया की मंडलों की आयोजन समितियो को जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सांस्क्रतिक और खेल कूद गतिविधियों की श्रेष्ट प्रस्तुति के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए 1 इस अवसर पर कचनार से आए कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे लोगो ने सराहा 1 वाही बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के लिए कराते की प्रस्तुति दी गई 1 संबोधित करते हुए डी पी सी तिवारी ने कहा की किसी भी परीस्थति में आनन्दमय जीवन जीना चाहिए जिससे मानव मात्र तनाव मुक्त रहे 1 आयोजन में मुकेश शर्मा ,आशीष साक्कले लखनलाल वर्मा सहायक संचालक और प्राचार्य डीएस रघुवंशी ने दिया
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1