आनंद सम्मेलन हेतु मीटिंग
आज दिनांक 7 जून 2019 शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक अपर कलेक्टर महोदय संदीप केरकेट्टा के सानिध्य में 27 जून 2019 को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय एक दिवसीय आनंद सम्मेलन हेतु बाल भवन नगर निगम ग्वालियर में संपन्न हेतु सहमति प्राप्त हुई है ग्वालियर जिले के आनंदम सहयोगी सत्य प्रकाश शर्मा ,हेमंत जी, हेमंत त्रिवेदी ,भदोरिया जी, इंजीनियर अवधेश कुमार शर्मा जी ,शिवपुरी से पधारे संभागीय समन्वयक प्रकाश सिरोलिया अभय कुमार जैन, ग्वालियर के आनंदक विकास बंसल जी एवं अनेक अन्य क्लब के पदाधिकारी उपस्थित हुए
फोटो :-