युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ग्रामवासियों ने लिए दूसरों की मदद का संकल्प

प्रेषक का नाम :- अभय कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामलीडर जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
21 May, 2019

आज दिनांक 20 मई 2019 को शिवपुरी मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर रातोर ग्राम पंचायत में आनंद संस्थान की टीम पहुंच कर वहां के निवासियों नवयुवकों किशोर किशोरियों और महिलाओं से बातचीत की अध्यात्म विभाग मध्य प्रदेश शासन के अधीन संचालित राज्य आनंद संस्थान का परिचय देकर सत्र की शुरुआत की।  सामान्य परिचय होने के बाद वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने स्तर से बातचीत शुरू की अंत में एक बात निकलकर आई कि हम अपनी ओर से क्या कदम बढ़ा सकते हैं हमें शासन अथवा अन्य संस्थानों से अपेक्षा के स्थान पर हम अपनी ओर से दूसरों के लिए क्या मदद कर सकते हैं इस बात को लेकर विचार विमर्श हुआ और सभी प्रतिभागियों ने वहां पर स्वीकार किया कि हमने आज तक अपनी खुशी के लिए कभी दूसरों की मदद नहीं की और हमेशा अपनी मदद के लिए दूसरों से आशा बनाए हुए बरसों से बैठे हैं उपस्थित अधिकतर प्रतिभागियों ने यह स्वीकार किया कि मैं अपने जीवन में , अपने घर में ,पड़ोसियों नाते रिश्तेदारों में अब दूसरों की मदद के लिए संकल्प लेता हूं और छोटी-छोटी मदद कर मैं स्वयं अपने अंदर कृतज्ञता करुणा दया क्षमा आदि गुणों का विकास करूंगा उन्होंने स्वीकार किया कि बाहर की भौतिक सुख-सुविधाओं के स्थान पर हमें अपने अंदर दूसरों की मदद दूसरों की परवाह दया क्षमा आदि पर विचार करना चाहिए ।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3