युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पहली बार यह भ्रम टूटा कि हम गलत नहीं है

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
27 Apr, 2019

 ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र नौगांव में सोमवार को तीन दिवसीय आवासीय अल्पविराम प्रशिक्षण के समापन पर अपने विचारों को साझा करते हुए एक एएनएम ने कहा कि पहली बार उनका यह भ्रम टूटा है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और अपनी गलतियां अनुभव कर अब उन्हें उनका पश्चाताप है। नर्सों ने कहा कि अल्पविराम से खुद को जानने का अवसर मिला है। आत्मपोषण के सत्र से उन्हें प्रकृति से जुडऩे का अवसर मिला। शांत समय लेकर उन्होंने सीखा कि खुद से संपर्क करने से सुधार होते हैं जिससे जीवन को एक नई दिशा मिलती है। यह प्रशिक्षण उनके जीवन के अन्य सभी प्रशिक्षणों से बिलकुल अलग था।  मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी, रमेश कुमार व्यास दमोह एवं प्रदीप महतों जमशेदपुर द्वारा विभिन्न प्रयोगों और अपने खुद के जीवन में अल्पविराम से आए बदलावों को साझा करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ 31 एएनएम ने अल्पविराम के दौरान अनेक बार शांत समय लेकर खुद को जानने का प्रयास किया। नौगांव नगर के ही आनंद क्लब अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी एवं उनकी पत्नि प्रीति त्रिपाठी ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। अभिषेक ने बताया कि शांत समय लेकर किस तरह उन्होंने अपने जीवन की दिशा बदली और आज वह समाज के लिए किसी काम आ सके हैं। प्राय: सभी एएनएम ने कहा कि वह ईमानदारी का जीवन जीना चाहती हैं और दूसरों के दुख दर्द में काम आना चाहती हैं।       


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1