छतरपुर का मंगल ग्राम ललौनी शराब जुआ और गंदगी से मुक्त होगा, प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीण ले रहे हैं अल्पविराम
छतरपुर, *मंगल ग्राम ललौनी में रविवार 14 अप्रैल की सुबह 8:15 बजे बिहारी जू मंदिर में ग्राम वासियों के साथ अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न हुआ*. मंगल ग्राम सहयोगियों ने *ये मालिक तेरे बंदे हम* गीत के साथ सत्र की शुरुआत की. कुछ मिनट शांत समय लिया गया जिसमें सभी ने अपने खुद के और अपने परिवार की बेहतरी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने शांत समय के पश्चात उनके मन में क्या चल रहा है यह विचार साझा किए. तत्पश्चात *मंगल ग्राम सहयोगियों कृष्ण पाल सिंह. राजेंद्र सिंह. बृजकिशोर सिंह. कुलदीप सिंह. मनमोहन सिंह और यादवेंद्र सिंह* ने पंचगनी के अनुभवों को साझा किया.कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि किस तरह वहां गांव के लोग 10 - 10 दिन की पारी बांटकर गांव की साफ सफाई रखते हैं. महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने साफ सफाई के लिए अपने अपने दिन तय कर रखे हैं. गांव नशा मुक्त हैं, उन्होंने कहा कि उनका अब दृढ़ संकल्प है कि वह नशा मुक्ति के लिए काम करेंगे कोई साथ ना दे तब भी.राजेंद्र सिंह ने कहा पंचगनी में उन्हें अपने घर जैसा अनुभव हुआ उन्होंने सीखा कि कुछ भी असंभव नहीं है.बृजकिशोर सिंह ने कहा कि पहले दिन उन्हें कुछ खास अनुभव नहीं हुआ पर धीरे धीरे उन्हें लगा कि अब वह भी कुछ कर सकते हैं. कुलदीप सिंह ने कहा की खुद से शुरुआत करने की प्रेरणा मिली.मनमोहन सिंह ने कहा कि अकेले कुछ नहीं हो सकता यह भ्रम खत्म हो गया है.यादवेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता को लेकर वह अब अत्यंत जागरूक हो गए हैं और इसकी शुरुआत अपने खुद के घर से कर रहे हैं.*एक मंगल ग्राम सहयोगी के पिता ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उसने अपने पुत्र के आग्रह पर शराब का परित्याग कर दिया है और अब वह है पूरे गांव को नशा मुक्ति करने के लिए मंगल ग्राम सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं.*अल्पविराम में शामिल हुए *ग्रामीणों ने तीन संकल्प लिए* *1* नशा मुक्ति *2* जुआ मुक्ति*3* गंदगी मुक्ति सभी ने यह भी तय किया कि *प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:00 बजे बिहारी जू मंदिर में अल्पविराम करेंगे*छतरपुर से पहुंचे *ट्री मैन डॉ राजेश अग्रवाल, संगम सेवालय के विपिन अवस्थी, रिटायर्ड सीनियर लैब टेक्नीशियन केएन सोमन, रिटायर्ड सांख्यिकी अधिकारी एसके गुप्ता, रिटायर्ड एसएलआर आरबी बर्मा, आनंदम सहयोगी पवन विरथरे शिक्षक, एवं डॉ आर बी पटेल वरिष्ठ अध्यापक* भी इस सेशन में सम्मिलित हुए. *अल्पविराम सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी ने किया*. छतरपुर से सम्मिलित हुए आनंदकों ने कहा कि वह रविवार 21 अप्रैल 2019 की सुबह 7 बजे ललौनी पहुंचकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करेंगे.बरसात प्रारंभ होने पर मुख्य सड़क मार्ग से ललौनी गांव तक के पहुंच मार्ग के दोनों ओर पौधारोपण के लिए 500 पौधे डॉ राजेश अग्रवाल द्वारा देने का संकल्प लिया गया.ग्रामीणों ने रविवार 14 अप्रैल को दिन में नशा मुक्ति के लिए जन जागरण रैली भी गांव से निकाली, उन्होंने यह भी बताया कि आज जवारों के समय उपस्थित जनसमूह के बीच नशा मुक्ति के लिए सार्वजनिक रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा. सोमवार से महिलाएं भी गांव की गलियों में घूम घूम कर शराब मुक्ति के लिए लोगों से आग्रह करेंगी.*सागर कमिश्नर श्री मनोहर दुबे जी ने भी मोबाइल पर ग्रामीणों और मंगल ग्राम सहयोगियों को अपना संदेश देकर कहा कि बदलाव की शुरुआत खुद से होगी हमें खुद समझना होगा कि हमें क्या करना आनंदित करता है* उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सभी नेक काम के लिए स्वप्रेरणा से आगे आए हैं और इस काम में अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ जरूर विचार साझा करें और उनके साथ मधुरता पूर्ण संबंध रखें.
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1