युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

चिंता का दायरा, प्रभाव का दायरा की थीम पर मध्यप्रदेश मंत्रालय  भवन में अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक, मुकेश बिले एवं विनोद धाकड़ - भोपाल के आनंद सहयोगी
स्‍थल :- Bhopal
11 Apr, 2019

आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यशाला गतिविधि की श्रृंखला में दिनांक 10 अप्रैल 2019 को मंत्रालय (वल्लभ भवन) में चिंता का दायरा प्रभाव का दायरा की थीम पर आधारित अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई ! जिसमे मंत्रालय के अधिकारियो कर्मचारियों को अल्पविराम के माध्यम से अपने चिंता का दायरा प्रभाव का दायरा के बारे में जाना श्री विनोद धाकड़ ने चार्ट एवं गोले के चित्रों से चिंता के दायरे और जीवन में चिंता को कैसे प्रभाव के दायरे में परिवर्तित किया जाये ताकि हम सकारात्मक हो सके और जीवन आनंदित रहकर और को आनंदित करने के प्रेरित हो सके ! विस्तार से बताते हुए इसी थीम पर  प्रतिभागियों से अल्पविराम कराया गया ! श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने अपने जीवन में घटित रोचक घटना के माध्यम से चिंता का दायरा की चिंता को प्रभाव का दायरा में परिवर्तित कर जीवन में आनंद एवं सकारात्मक  को विस्तृत रूप से बताते हुए अल्पविराम के दौरान अंतरात्मा से आई आवाज को जीवन के दैनिक कार्यो को सुगम बनाने एवं कठिनाइयों के समाधान में अंतरात्मा के मार्गदर्शन से जीवन को प्रेरित किया ! श्री मुकेश बिले ने अल्पविराम के दौरान अंतरात्मा  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों पर प्रतिभागियों के विचार साझा करने की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया ! आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यक्रम की श्रंखला प्रत्येक बुधवार को मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी के लिए दोपहर 1:30 से 2:30 बजे के दौरान भोपाल जिले की आनंद सहयोगियों की टीम (श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, श्री मुकेश बिले, श्री विनोद धाकड़) द्वारा आयोजित किया गया जा रही है, जिसमे मंत्रालय के कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग ले सकते है !


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1