अल्पविराम बैठक संपन्न
अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी द्वारा दिनांक 5-4-2019 को ANM सेंटर में आत्मपोषण का सातवां और अंतिम सत्र एक ही समूह के साथ लिया गया। इसे इतनी शाक्ति हमें देना दाता गीत के साथ शुरु किया गया। बाद के सत्र में पत्र लेखन, जिसका विषय था कि जब हम छोटे थे तब हमारे साथ कुछ गलत हुआ है जिसे हम किसी से कह नहीं सकते, हम अपनी बात परिपक्वता के साथ अपने किसी सथी को पत्र लिखकर कहे। साथी अपना प्रतिउत्तर(समझाईशी पत्र) लिखे। । इस गतिविधि में टीचर के साथ ANM स्टूडेंट्स ने भागीदारी की । एक स्टूडेंट ने बताया उनके सॉवलें रंग की बजह से सब लाग उसके साथ भेदभाव करते थे शादी को लेकर उनको और उनके परिवार को ताना मिलते थे ।जिसके बाद भी उन्होंने अपनी स्टडी जारी रखी। कार्यक्रम के समापन के समय एक दूसरे का हाथ पकड़ कर एक दूसरे के लिए ईश्वर और प्रकृति को समर्पित करते हुऐ प्राथना की । समस्त कार्यक्रम का संचालन विजत जैन बाल भवन आनंद क्लब एवं आनंदम सहयोगी जिला शिवपुरी की टीम के द्वारा संपन्न कराया गया
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1