अल्पविराम मीटिंग
कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशन में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला में अध्यात्म विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं में परिवर्तन ला कर औरों को भी प्रेरित करनेे के बारें में अल्प विराम अभ्यास के माध्यम से बात की गई। उक्त कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अंतर्गत 12 मई 2019 को मतदान किए जाने हेतु सभी उपस्थित आनंदको द्वारा संकल्प एवं शपथ ली गई। इस अवसर पर श्री माधव शरण द्विवेदी जी ,अरुण अपेक्षित जी , श्री अभय जैन जी एवं श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया जी एवं आनंदम सहयोगी शिवम शर्मा, प्रीति तिवारी, भारती सगर , विजिट जी जैन ,जगदेव सिंह जी नीरज शर्मा आदि 20 आनंदक प्रमुख रूप से उपस्थित थे
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1