युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मध्यप्रदेश मंत्रालय (वल्लभ भवन) में अल्पविराम कार्यशाला में प्रतिभागियों ने जीवन का लेखा- जोखा (लाइफ बैलेंस शीट) बनाना सीखा

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक, एवं मुकेश बिले - भोपाल के आनंद सहयोगी
स्‍थल :- Bhopal
27 Mar, 2019

जीवन का लेखा- जोखा (लाइफ बैलेंस शीट) की थीम पर आधारित अल्पविराम कार्यशाला मंत्रालय (वल्लभ भवन) में आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यशाला गतिविधि की श्रृंखला में दिनांक 27 मार्च 2019 को मंत्रालय आयोजित की गई ! जिसमे मंत्रालय के अधिकारियो कर्मचारियों को अल्पविराम के माध्यम से आपने जीवन लेखा- जोखा (लाइफ बैलेंस शीट) बनाना सीखा ! कार्यशाल के शुभारम्भ में भोपाल के आनंदक श्री मुकेश बिले ने एक रोचक गिनती गिनने के खेल से की साथ में आनंद संस्‍थान की गति वििधियों को बताते हुए अल्पविराम को समझाया ! कार्यशाला में भोपाल जिले के आनंदम सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक ने जीवन का लेखा- जोखा (लाइफ बैलेंस शीट) आनंद के  परिपेक्ष्य में किया और कैसे है को विस्तार से बताया ! श्री डाबी जी ने जीवन का लेखा- जोखा के हमारे जीवन कैसे आनंदमय होता है को बताते हुए बताया की इस लेखा- जोखा से घर-परिवार, कार्यालय एवं आस-पड़ोसियों में समन्वय बढ़ता है और एक दुसरो की निःस्वार्थ मदद करने को अपने आप प्रेरित होते है ! आज हम जो कुछ भी है उसमे किसी ना किसी रूप में अपनी मदद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में बहुत सरे लोगो ने की है जब ही अपन आज इस अच्छी जगह पर है ! ये सिलसिला जीवन में लगातार दोनों और से जब चलता रहता है तो जीवन में संतुष्टि और आनंद महसूस होता है जो हमारे साथ और साथ-साथ औरो को भी आनंदित करता है ! निष्पक्ष एवं पूर्ण ईमानदारी से अगर हम भी अपने जीवन- जोखा तैयार करते है तो अभी हमारे जीवन कैसा जिया है और आगे इसमें और बेहतर बनाने  सुधार कर सकते है ये जान सकते है ! श्री बिले जी ने प्रतिभागियों से जीवन का लेखा- जोखा (लाइफ बैलेंस शीट) तैयार कराया ! कार्यशाल में अंत में प्रतिभागियों ने अपनी जीवन का लेखा- जोखा (लाइफ बैलेंस शीट) तैयार कर सभी से साझा किया और इससे प्राप्त आनंद को महसूस किया ! आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यक्रम की श्रंखला प्रत्येक बुधवार को मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी के लिए दोपहर 1:30 से 2:30 बजे के दौरान भोपाल जिले की आनंद सहयोगियों की टीम (श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, श्री मुकेश बिले, श्री विनोद धाकड़) द्वारा आयोजित किया गया जा रही है, जिसमे मंत्रालय के कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग ले सकते है !