अल्पविराम कार्यक्रम विद्यालय में छात्र छात्राओं और स्टाफ के मध्य
संस्कार स्कूल शिवपुरी में आज दिनांक 26 मार्च 2019 प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक विद्यालय के स्टाफ एवं कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं के मध्य दो अलग-अलग समूहों में अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर देवेंद्र सिंह अहलूवालिया आनंदम सहयोगी ,प्रीति तिवारी आनंदम सहयोगी जिला शिवपुरी एवं भारती सगर द्बारा सम्पन्न कराया गया इन सभी कार्यक्रमों में अभय कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर ,मनोज बावरा एवं हरिवंश त्रिवेदी आनंद क्लब के पदाधिकारी अल ग्राम कार्यक्रम का सहयोग रहा। डॉक्टर देवेंद्र सिंह अहलूवालिया द्वारा उनके स्वयं की जीवन की कहानियों के माध्यम से शांत समय लेकर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने जीवन में सुधार करके नए जीवन की ओर जाने का संकल्प लिया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1