शिवपूरी में आनंदम सहयोगियों के साथ एक मुलाकात
हम अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रहे हैं कि शिवपुरी के आनंदम परिवार को इेनिशिएटिव आफ चोन्ज पचगनी से पधारे श्री किरण गांधी एवं श्रीमती नीरु गांधी से पुनर्मिलन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री एवं श्रीमती गांधी दिनांक 13 मार्च 2019 को डेढ़ दिन के प्रवास पर शिवपुरी पधारे इस दौरान उन्होंने इंटर्न्स तथा आनंदम सहयोगियों से अंतरंग वार्तालाप किया तथा कुछ इंटर्न्स के घरों पर जाकर उनके परिवारजनों से भी भेंट की।
बाद में आनने प्रवास के दौरान समय निकालकर श्री गांधी जी शिवपुरी स्थित अध्यात्म (आनंद) विभाग के कार्यालय पर भी गए यहां उन्होंने पंचगनी होकर आए हुए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गढ़वाल जी से मुलाकात की। इसी दौरान वह बाल भवन भी गए यहां युवाओं से संपर्क किया तथा संक्षेप में अल्प विराम का उद्देश्य बताया यहीं पर उन्होंने इंटर्न्स तथा आनंदम सहयोगियों को सप्ताह में 1 दिन अनिवार्य रूप से मीटिंग करने तथा शांत समय लेने की सलाह दी ।
फोटो :-