रिश्ते (रिलेशन) की थीम पर आधारित अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन मंत्रालय (सतपुड़ा भवन) में सम्पन्न
मंत्रालय (सतपुड़ा भवन) में आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान के द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन अब प्रत्येक बुधवार को आयोजित करना शुरू कर दिया गया है, जिसमें भोपाल के आनंद सहयोगी श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी (प्रधान वैज्ञानिक), श्री मुकेश बिले एवं श्री विनोद धाकड़ द्वारा मंत्रालय के अधिकारियो कर्मचारियों को अल्पविराम का अभ्यास कराया जा रहा है ! इसी कड़ी में दिनाक १३ मार्च २०१९ को मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी के लिए रिश्ते (रिलेशन) की थीम पर आधारित अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल के आनंद सहयोगी और जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी (प्रधान वैज्ञानिक) ने रोचक खेल सरल प्रश्नावली के माध्यम से जीवन में आनंद और ख़ुशी को प्रभावित करने का सबसे महत्वपूर्ण कारक रिश्तो के बारे में विस्तृत रूप बताया रिश्ते चाहे पति-पत्नी, भाई-बहन, पिता-पुत्र गुरु-शिष्य, अधिकारियो-कर्मचारियों, दोस्तों या नातेदार-रिस्तेदार के हो अगर अच्छे है तो जीवन को आनंद से भर देते है और अगर अपने रिश्ते रूखे है या मधुर नहीं है तो जीवन में तनाव और परेशानियां होती है इसको कार्यशाला में श्री डाबी ने अपने जीवन की एक कहानी से रोचक रूप में समझया और प्रतिभागियों को जीवन में अच्छे रिश्ते को सहजने को प्रेरित करने हेतु अल्पविराम का अभ्यास कराया ! श्री बिले जी ने आनंद विभाग की गतिविधियों में भाग लेने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कार्यशाला का संचालन किया जिसमे श्री विनोद धाकड़ जी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा ! कार्यशाला में ३० प्रतिभागियों ने भाग लिया !आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यक्रम की श्रंखला अब प्रत्येक बुधवार को मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी के लिए दोपहर १:३० से २:३० बजे के दौरान आयोजित किया गया जा रहा है, जिसमे मंत्रालय के कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग ले सकते है ! जिसमे प्रतिभागी पुरे उत्साह से भाग ले कर अल्पविराम कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे है !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1