युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यक्रम का मन्त्रालय(वल्ल्भ भवन) में आयोजन !

प्रेषक का नाम :- श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी (प्रधान वैज्ञानिक) एवं श्री मुकेश बिले, भोपाल जिले के आनंद सहयोगी एवं भोपाल के मास्टर ट्रेनर
स्‍थल :- Bhopal
09 Mar, 2019

प्रदेश के आध्यात्म विभाग के अंतर्गत राज्य आनंद संस्थान की अल्पविराम कार्यक्रम भोपाल के आनंद सहयोगी श्री मुकेश बिले एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी (प्रधान वैज्ञानिक) दवारा मन्त्रालय (वल्ल्भ भवन) में दिनांक 15 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया,, जिसमे मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया ! अल्पविराम की शुरुआत मानवीयता की सकरात्मता के भावपूर्ण भजन से की गई ! अल्पविराम के दौरान ३-३ मिनट कके अल्पविराम से प्रतिभागियो ने अपनी एक बुरी आदत को जानने और उसके समाधान कर दैनिक जीवन में लागू करना, एवं आपने दिन की शुरुआत खुशनुमा सकारात्मक उदेश्य से कैसे करे और दैनिक गतिविधि के कार्यो की प्रतिदिन की सूची को अल्पविराम से कैसे व्वस्थित करे के बारे में अल्पविराम लिया ! इस दौरान शांत समय के अपने अनुभव सभी साझा किये ! मंत्रालय (वल्ल्भ भवन) में प्रत्येक शुक्रवार को एक घंटे का अल्पविराम का आयोजन दोपहर 1:30 से 2:30 बजे के दौरा श्री मुकेश बिले,श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी (प्रधान वैज्ञानिक) एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार किया जा रहा है, जिसमे मंत्रालय के कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग ले सकते है !


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1