युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर क्लस्टर स्तरीय श्रेष्ठ आयोजन ग्राम पंचायत तकीपुरा देपालपुर

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी एवम अरविंद शर्मा समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
01 Mar, 2019

आनंद उत्सव 2019 ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 21 जनवरी के बीच आयोजित आनंद उत्सव आयोजनों की श्रृंखला में जिला समिति द्वारा ग्राम पंचायत तकीपुरा देपालपुर जिला इंदौर के आयोजन को क्लस्टर स्तरीय श्रेष्ठ आयोजन की श्रेणी में लिया गया है।यहाँ आनंद उत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय विशाल पटेल, जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल,सीईओ जनपद श्री खेड़े सरपंच राजेश बढ़वाया द्वारा किया गया।जहां हफ्तेभर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।जैसे खो खो, कबड्डी, गोल फेंक सायकल रेस भजन कीतर्न आदि पूरे इंदौर जिले में आनंद उत्सव के उत्साहपूर्ण आयोजन हेतु आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा एवम अरविंद शर्मा का अद्वितीय सहयोग रहा।


फोटो :-

         

वीडियो:-

Video - 1