आनंद उत्सव 2019 :-नगरीय क्षेत्र का श्रेष्ठ आयोजन अमराई चौपाल विजय नगर इंदौर
इंदौर 14 से 28 जनवरी 2019 तक राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के निर्देशन में इंदौर जिले के ग्रामीण एवम नगरीय क्षेत्रों में 14 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य आनंद उत्सव का आयोजन किया गया । इसी तारतम्य में स्किम नम्बर 54 की अमराई चौपाल में बुजुर्गों की लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया। 60 वर्ष से 80 वर्ष तक के बुजुर्गों ने नींबू रेस, चेयर रेस, दौड़ ,गधामार जैसे परम्परागत खेलों का आनंद लिया। जिला प्रशासन अध्यात्म विभाग की और से श्री अरविंद शर्मा समन्वयक श्री विजय मेवाड़ा जिला आनंदम सहयोगी ने सभी सहभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही आयोजन समिति को श्रेष्ठ आयोजन हेतु बधाई दी। कार्यक्रम आयोजन समिति में श्री नरेन्द्र शर्मा जी उपायुक्त नगर निगम, चिंटू तोमर,एवम उनकी पूरी टीम ने उत्साहपूर्वक आयोजन सम्पन्न कराया।आनंद उत्सव मे सहभागिता करने वाले बुजुर्गों ने शासन द्वारा इस प्रकार के जनउपयोगी एवम मनउपयोगी आयोजनों की सराहना की और कहा कि राज्य शासन ने लोगों के मानसिक उन्नयन को संज्ञान लेते हुए इस तरह के आयोजनों को क्रियान्वित करना प्रशंसनीय एवम सराहनीय कदम है।आद्यात्म विभाग इंदौर के विजय मेवाड़ा एवम अरविंद शर्मा द्वारा आनंद उत्सव आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए सभी से कहा की आनंद उत्सव को केवल 14 से 21 जनवरी तक ही सीमित न रखें आप साल के 365 दिन आपस मे मिलजुलकर आपसी मैत्री और आनंद उत्साह हेतु प्रतिदिन आनंद उत्सव मनाएं। इस तरह की गतिविधियों को सतत जारी रखें।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1