युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

प्रदेश के सभी 51 जिलों के शिक्षकों का पंजीयन जारी

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
15 Feb, 2019

आनंद सभा संचालन के लिए शिक्षकों का पंजीयन राज्‍य आनंद संस्‍थान की बेवसाइट www.anandsansthanmp.in के ‘’अवसर’’  टेब के माध्‍यम से किया जा सकता है।  राज्‍य आनंद संस्‍थान प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्‍चों के साथ आनंद सभा का आयोजन उनके विद्यालयों में ही करने जा रहा है। इस आनंद सभा के दौरान बच्‍चो के साथ कृतज्ञता, जो भी दे सको, क्षमा मॉगने की शक्ति, दूसरों में अच्‍छाई देखें, स्‍वीकारिता, ध्‍यान, संकल्‍प, दृष्टिकोण, चिन्‍ता एवं आत्‍म-विश्‍वास जैसे मुद्दो पर कहानी व गतिविधियों के माध्‍यम से चर्चा की जानी है।           विद्यालयों में आनंद सभा के संचालन के लिए इच्‍छुक शिक्षक स्‍वैच्छिक आधार पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत शिक्षकों को आनंद सभा संचालन के लिए चयन किया जाकर उन्‍हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया जावेगा। ये प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से आनंद सभा का आयोजन व संचालन कर सकेगें ।           अत: सभी शिक्षको से अनुरोध है कि यदि आप अपने विद्यालय में आनंद सभा का आयोजन करना चाहते है तो राज्‍य आनंद संस्‍थान की बेवसाइट के माध्‍यम से अपना पंजीयन अवश्‍य करा लेवें ।