मंगल ग्राम स्वप्रेरणा का कार्यक्रम नया करेंगे, नया सीखेंगे: जिला सीईओ हर्ष दीक्षित
मंगल ग्राम स्वप्रेरणा का कार्यक्रम नया करेंगे, नया सीखेंगे: जिला सीईओ हर्ष दीक्षित छतरपुर। कमिश्नर मनोहर दुबे के मंगल ग्राम प्रोजेक्ट की शुरुआत 11 फरवरी को देरी ग्राम पंचायत से होगी। इस संबंध में गुरुवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में 11 मंगलग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों से बातचीत करते हुए जिला पंचायत सीईओ हर्ष दीक्षित ने कहा कि यह दबाव नहीं स्वप्रेरणा का कार्यक्रम है। कुछ नया करेंगे, कुछ नया सीखेंगे और गांव में अच्छा माहौल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राय: हम स्वमेव गांव के विकास के लिए आगे नहीं बढ़ते हैं। जब तक कि ऊपर से कोई निर्देश न हो। पर हमें अल्पविराम के माध्यम से खुद में परिवर्तन लाना है और सतत् रूप से विकास में सहभागी बनना है। उन्होंने कहा कि वह भी अल्पविराम से खुद को अच्छा महसूस करते हैं। आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने मंगलग्राम में 11 फरवरी से प्रस्तावित अल्पविराम कार्यक्रम की जानकारी दी। जनपद सीईओ मजहर अली ने बताया कि 11 फरवरी को देरी में, 12 को पठापुर में, 13 को ललौनी में, 14 को बगौता में, 15 को सौंरा में, 16 को गौरगांय में, 18 को सरानी में, 20 को बरकौंहा में, 21 को मौराहा में, 22 को बृजपुरा में और 23 को गठेवरा में अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें राज्य आनंद संस्थान भोपाल के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान उन आनंदकों का भी चयन किया जाएगा जिन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए पंचगनी पुणे भेजा जाएगा। इस दौरान इन ग्राम पंचायतों के स्कूलों में भी आनंद सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सहायक यंत्री पुरुषोत्तम पाठक और प्रदीप कुमार पाठक सहायक ग्रेड 3 भी उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1