युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पंचगनी इंटर्नस एवं जिला प्रोग्राम लीडर के संयुक्‍त प्रयास से शिवपुरी जिले में अल्‍पविराम कार्यक्रम संपन्‍न।

प्रेषक का नाम :- अभय कुमार जैन जिला समन्‍वयक अध्‍यात्‍म (आनन्‍द) विभाग जिला शिवपुरी म.प्र.
स्‍थल :- Shivpuri
08 Feb, 2019

पंचगनी इंटर्नस एवं जिला प्रोग्राम लीडर के संयुक्‍त प्रयास से शिवपुरी जिले में विभिन्‍न विभागों में 23 जनवरी, 2019 से 26 जनवरी, 2019  तक अल्‍‍‍‍‍पविराम  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शा0 स्‍नात्त0 महा0 शिवपुरी, वन  रेडियेेेेन्ट कॉलेज एवं आगनवाडी केंद्र पर दो-दो घंटे के सत्र आयोजित किये। मध्यप्रदेश शासन अध्यात्म विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन की स्वशासी संस्था राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा  आज दिनांक 23 जनवरी 2019 को पार्थ अकैडमी कलेक्ट्रेट कोठी के पास एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न हुआ पंचगनी परिवर्तन की पहल संस्था द्वारा प्रशिक्षित चार इंटर्न्स सोनम जैन कल्याणी मूंदी वैष्णवी बाबुल कर एवं शिवम शर्मा द्वारा क्वाइट टाइम अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी एवं कन्या महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर अनीता जैन द्वारा चिंता का दायरा और प्रभाव का दायरा के माध्यम से स्वयं की चिंताओं से मुक्त एवं स्वयं के प्रभाव के दायरे को कैसे बढ़ा सकते हैं विषय पर विस्तार से चर्चा की एवं कुछ पल के लिए सभी छात्र-छात्राओं को शांत अपने अंदर उतरने का अवसर दिया गया । कार्यक्रम के आयोजन व संचालन में  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह जी का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर मधु लता जैन  एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर प्रेम प्रकाश सिरोलिया अभय जैन उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम में प्रोफेसर राम जी दास राठौर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2